Advertisement

'सेलेक्शन नहीं, रन बनाना है बल्लेबाज़ के हाथ', इग्नोर होने के बाद फिर गरजा Prithvi Shaw का बल्ला

पृथ्वी शॉ ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अर्धशतकीय पारी खेली है। पृथ्वी की यह पारी भारतीय टीम के सेलेक्शन के बाद आई है।

Advertisement
Cricket Image for 'सेलेक्शन नहीं, रन बनाना है बल्लेबाज़ के हाथ', इग्नोर होने के बाद फिर गरजा पृथ्वी
Cricket Image for 'सेलेक्शन नहीं, रन बनाना है बल्लेबाज़ के हाथ', इग्नोर होने के बाद फिर गरजा पृथ्वी (Prithvi Shaw)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 29, 2022 • 03:11 PM

साल 2023, भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जनवरी से टी20 और वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। सेलेक्टर्स ने एक बार फिर जहां कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, वहीं विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को इग्नोर किया गया है। सेलेक्शन ना होने के बाद जहां युवा पृथ्वी निराश हैं, वहीं दूसरी तरह उनके बल्ले ने रणजी में अर्धशतक ठोककर सेलेक्टर्स को गलत साबित किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 29, 2022 • 03:11 PM

जी हां, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का 42वां मुकाबला सौराष्ट्र और मुंबई के बीच खेला जा रहा है जहां पृथ्वी शॉ ने मुंबई की दूसरी पारी में अर्धशतक ठोक दिया है। एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर 23 वर्षीय पृथ्वी ने 99 गेंदों पर 68 रन ठोके। इस दौरान उनके बैट से 6 चौके और 2 छक्के निकले। पृथ्वी काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे, लेकिन पार्थ भुत ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि इसके बावजूद पृथ्वी ने यह साबित कर दिया है कि वह ब्लू जर्सी पहनने के किस हद तक काबिल हैं।

Trending

सोशल मीडिया पर शेयर किया था दर्द: भारत श्रीलंका सीरीज में टीम का हिस्सा ना बन पाने के बाद पृथ्वी शॉ ने अपना दुख सोशल मीडिया पर साझा किया था। पृथ्वी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उज़ैर हिजाज़ी की एक शायरी है और वो इस वीडियो में कहते हैं, "किसी ने मुफ़्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर कीमत पे चाहिए था।" इस वीडियो पर पृथ्वी ने क्या बात भी लिखा है। बता दें कि पृथ्वी ने अपनी डीपी भी हटा दी है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम - हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

Advertisement

Advertisement