मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुनी गयी टीम से बाहर कर दिया गया है। अब इस चीज पर पृथ्वी ने अपनी निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि उनके लिए इससे बदतर चीजें नहीं हो सकतीं क्योंकि उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा है।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में नहीं चुने जानें पर शॉ ने अपनी निराशा इंस्टाग्राम स्टोरी में जाहिर की और लिखा, "हे भगवान, मुझे और क्या देखना बाकी है। 65 पारी, 3399 रन, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ, अगर मैं अच्छा नहीं हूं तो क्या हूं.. लेकिन मैं तुम पर विश्वास रखूंगा, और उम्मीद है कि लोग मुझमें अभी भी विश्वास करेंगे। क्योंकि मैं जरूर वापस आऊंगा.. ओम साईं राम।"
Prithvi Shaw's Instagram story. pic.twitter.com/PuSjPJdCnO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 17, 2024
शॉ हाल ही में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 खेलते हुए नजर आये थे लेकिन उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा जैसा उनसे उम्मीद की गयी थी। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार (17 दिसंबर) को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मजबूत 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की और उन्हें नहीं चुना।