Advertisement

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा,इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर | अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रियम गर्ग भारत की कप्तानी करेंगे। यह वर्ल्ड कप 17 जनवरी से नौ फरवरी के बीच खेला जाएगा। अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति

Advertisement
India U-19 Cricket Team
India U-19 Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 02, 2019 • 01:10 PM

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर | अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रियम गर्ग भारत की कप्तानी करेंगे। यह वर्ल्ड कप 17 जनवरी से नौ फरवरी के बीच खेला जाएगा। अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने सोमवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। ध्रुव चंद जुरेल को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 02, 2019 • 01:10 PM

अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस 13वें संस्करण में 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगे।

Trending

भारत ने पिछले साल पृथ्वी शॉ की कप्तानी में यह खिताब जीता था। इस पर प्रियम की कप्तानी में भारत की कोशिश अपने खिताब को बचाए रखने की होगी। उसे ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड, श्रीलंका और जापान के साथ रखा गया है।

मौजूदा विजेता को अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 19 जनवरी को खेलना है। इसके बाद 21 और 24 जनवरी को भारत का सामना जापान और न्यूजीलैंड से होगा।

भारत ने अभी तक चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और वह इस वर्ल्ड कप में सबसे सफल टीम भी है।

भारतीय अंडर-19 टीम : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरैल (उप-कप्तान/विकेटकीपर), शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेग्डे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटील।
 

Advertisement

Advertisement