पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा ओपनर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya IPL Century) ने मंगलवार (8 अप्रैल) को मुल्लांपुर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। आईपीएल का डेब्यू सीजन खेल रहे प्रियांश ने दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए 245.24 की स्ट्राईक रेट से 42 गेंदों में 103 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके औऱ 9 छक्के जड़े। 24 साल के प्रियांश ने इस दौरान 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया औऱ कई अनोखे रिकॉर्ड बना दिए।
बतौर भारतीय दूसरा सबसे तेज शतक
प्रियांश बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके आगे सिर्फ यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाया था। इसके अलावा वह आईपीएल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए हैं।