Advertisement

प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हराया, सीएसके की लगातार चौथी हार

IPL 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस सीज़न में चेन्नई की ये लगातार चौथी हार रही।

Advertisement
 प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हराया, सीएसके की लगातार चौथी हार
प्रियांश आर्य के तूफानी शतक से पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हराया, सीएसके की लगातार चौथी हार (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 08, 2025 • 11:30 PM

IPL 2025 के 22वें मुकाबले में मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस सीज़न में चेन्नई की ये लगातार चौथी हार रही और टीम अंकतालिका में 9वें पायदान पर बनी हुई है। वहीं पंजाब ने जीत की पटरी पर फिर से लौटते हुए खुद को टॉप 4 में बनाए रखा है।

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 08, 2025 • 11:30 PM

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पंजाब की शुरुआत जरूर झटकों से भरी रही हो, लेकिन उसके बाद प्रियांश आर्य ने तूफानी अंदाज़ में रन बटोरे। उन्होंने महज़ 42 गेंदों पर 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 7 चौके और 9 लंबे छक्के शामिल थे। शशांक सिंह ने भी 52 रन (36 गेंद) बनाकर अहम योगदान दिया, जबकि अंत में मार्को यानसन ने 19 गेंदों पर 34 रन जोड़कर स्कोर को 219 तक पहुंचा दिया।

Also Read

चेन्नई के लिए रविचंद्रन अश्विन और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए जबकि नूर अहमद और मुकेश चौधरी को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत शानदार रही। रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे ने मिलकर पहले 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 59 रन जोड़े। रचिन ने 36 रन बनाए जबकि कॉनवे ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 69 रन (49 गेंद) की पारी खेली, लेकिन अंत में बल्ले से बड़े शॉट ना आने की बजह से रिटायर्ड आउट होना पड़। शिवम दुबे ने भी 42 रन बनाए और टीम को जीत की उम्मीद दी।

हालांकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। एमएस धोनी ने 27 रन की तेज़ पारी खेली और आखिरी ओवर तक संघर्ष किया, लेकिन टीम लक्ष्य से 18 रन दूर रह गई। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए।

पंजाब के लिए लोकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए – जिसमें कप्तान रुतुराज और फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे शामिल थे। ग्लेन मैक्सवेल ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट झटका। वहीं यश ठाकुर को भी अंत में धोनी का बड़ा विकेट मिला। अर्शदीप और यानसन को हालांकि कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने अंतिम ओवरों में रन रोकने की भरपूर कोशिश की।

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने 4 मैचों में तीसरी जीत हासिल कर 6 अंकों के साथ चौथा स्थान बरकरार रखा है। वहीं चेन्नई की टीम अब तक अपने 5 मैचों में सिर्फ एक जीत ही दर्ज कर सकी है और लगातार चौथी हार के साथ 9वें पायदान पर  है।

Advertisement

Advertisement