Paarl Royals vs Sunrisers Eastern Cape Dream 11 Team
SA20 लीग का 14वां मुकाबला पार्ल रॉयल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच गुरुवार (19 जनवरी) को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें कि पार्ल रॉयल्स पॉइंट्स टेबल पर 4 मुकाबलों में से दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं सनराइजर्स 4 मुकाबलों में से दो जीत के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है। जो भी टीम यह मैच जीतने में कामियाब होगी, उसे पॉइंट्स टेबल पर अच्छी बढ़त मिल जाएगी।
इस मैच में जोस बटलर को कप्तान बनाया जा सकता है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अब तक 4 मुकाबलो में कुल 117 रन बनाए हैं। यह बैटिंग पिच हो सकता है, ऐसे में बटलर एक अच्छी पिक होंगे। बटलर के अलावा एडेन मार्कराम को कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है। मार्कराम बैटिंग और बॉलिंग दोनों से पॉइंट्स दिलाते हैं। मार्को जानसेन, जेजे स्मट्स, इयोन मार्गन और ट्रिस्टन स्ट्रबस को टीम का हिस्सा जरूर बनाएं।