Advertisement

BREAKING: पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के बदले खेलेगा यह दिग्गज खिलाड़ी

8 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में कल खेला जाना है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा के सीरीज से बाहर होने से क्रिकेट प्रेमी कल होने वाले प्लेइंग इलेवन को लेकर खासा

Advertisement
BREAKING: पहले टेस्ट मैच से रोहित शर्मा के बदले खेलेगा यह खिलाड़ी
BREAKING: पहले टेस्ट मैच से रोहित शर्मा के बदले खेलेगा यह खिलाड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 08, 2016 • 08:49 PM

8 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में कल खेला जाना है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा के सीरीज से बाहर होने से क्रिकेट प्रेमी कल होने वाले प्लेइंग इलेवन को लेकर खासा दिलचस्पी ले रहे हैं। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 08, 2016 • 08:49 PM

मुरली विजय और गंभीर करेंगे ओपनिंग.

Trending

टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाली गौतम गंभीर का पहले टेस्ट मैच में खेलना लगभग तया है तो वहीं मुरली विजय भी गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई पड़ेगें। गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया था और अर्धशतक जमाए थे। तो वहीं दूसरी ओर मुरली विजय का फॉर्म हालाकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कोई खास नहीं रहा। इसके बावजूद विजय ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जमाकर अच्छा खेल दिखाया था।  मुरली विजय और गंभीर के पास अपनी जगह टीम में बरकरार रखने के लिए इंग्लैंड का सीरीज बेहद अहम होने वाला है।

बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा एमएस धोनी 

चेतेश्वर पुजारा और कोहली संभालेगें मध्यम क्रम की जिम्मेदारी:  

नंबर 3 के लिए चेतेश्वर पुजारा भारत की पसंद हो चुके हैं। पुजारा को  भारत की टीम का नया दिवार भी माना जाता है। रोजकोट पुजारा का घरेलू मैदान है ऐसे में पुजारा पर अच्छा खेल दिखाने का दबाव होगा। पुजारा का परफॉर्मेंस न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रहा था। स्पिन गेंदबाज हो या तेज गेंदबाज पुजारा नंबर 3 पर आकर भारतीय टीम को संतुलित करने का काम करते हैं। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पुजारा भारत के लिए अहम साबित होने वाले हैं।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

विराट कोहली हमेशा की तरह भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। इस साल अबतक टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहे हैं और 2 दोहरा शतक जमा चुके हैं। इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द कोहली ही हैं। कोहली की बल्लेबाजी इस सीरीज का निर्णय कर सकता है।

रहाणे के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला यह सीरीज काफी अहम होने वाला है। राहणे का फॉर्म हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा नहीं रहा था लेकिन टेस्ट क्रिकेट में रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की थी।  रहाणे ने इंदौर टेस्ट मैच में शानदार 188 रन की पारी खेली थी। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में राहणे बेहद ही परिपक्व खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में क्रिकेट फैन्स रहाणे से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहे होगें।

पीके- सुरेश रैना ने अपने कोच के साथ किया गाली गलौच, हुई तनातनी

करूण नायर और हार्दिक पांड्या में से किसी एक को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका..

भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए हार्दिक पांड्या और करूण नायर के लिए 9 नवंबर का दिन किसी चमत्कार के होने जैसा हो सकता है। भारत के कोच अनिल कुंबले ने वैसे मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पांड्या और नायर को लेकर चर्चा होगी। करूण नायर भारत की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दे सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा टीम से बाहर हैं ऐसे में कोच कुंबले चाहेगें कि इस पूरी सीरीज मे नायर शर्मा की भरपाई करते हुए नजर आए।

नायर ने अबतक भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं हालांकि परफॉर्मेंस के मामले में नायर कोई कमाल नहीं कर पाए हैं ऐसे में टेस्ट सीरीज में अपने करियर को बनानें के लिए इस मिले मौके का फायदा उठाना पड़ेगा।

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी पहले टेस्ट मैच में खेलकर टेस्ट क्रिकेट का आगाज कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यदि कोहली और कुंबले पांच गेंदबाज की रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं तो पांड्या को मौका मिलेगा। हाल के दिनों में पांड्या ने अपने खेल से उम्मीद जगाई है कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं।

विकेटकीपर साहा का खेलना तय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले सीरीज में भी साहा ने अच्छा खेल दिखाया था। विकेटकीपिंग में साहा बेहद कमाल हैं और अब बल्लेबाजी मं भी साहा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं जो भारत के दृष्टिकोण से बहेद अहम है।

स्पिन गेंदबाज के डिपार्टमेंट में अश्विन और रविद्र जडेजा निभाएगें मैच जीताऊ साझेदारी..

टेस्ट क्रिकेट मे अश्विन और रविंद्र जडेजा अब एक सफल जोड़ी बन चुके हैं। अश्विन जहां हर मैच मे कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और कई समकालिन स्पिन गेंदबाजों से आगे निकल चुके हैं। न्यूजीलैंज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी  अश्विन ने कमाल दिखाया था ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स अश्विन से अंग्रेज बल्लेबाजों को नानी याद दिलाने की उम्मीद कर रहे हैं।

रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। खासकर अपनी गेंदबाजी से असर छोड़ने में कामयाब रह रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा से क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि अपनी घूमती गेंद से इंग्लैंड बल्लेबाजों को परेशान करेगें।

युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साथ किया ऐसा धोखा..

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा पर..

काफी दिनों से क्रिकेट से दूर रहे इशांत शर्मी की वापसी तय है। इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इशांत शर्मा काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। आपको बता दें कि चिकनगुनिया से ग्रस्त होने के कारण शर्मा टीम से बाहर चल रहे थे. ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ  टीम में वापसी करके इशांत अपनी लय को पाने की भरसक कोशिश करेंगे।

मोहम्मद शमी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज काफी शानदार रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ भी शमी बेहद ही कारगर साबित हो सकते हैं। शमी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी करने में माहिर हैं और उम्मीद किया जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ इशांत शर्मा के साथ मिलकर शमी इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत पैदा करने की कोशिश करेगें।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

ये रही पहले टेस्ट के लिए संभावित भारतीय टीम-

विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, करूण नायर/ हार्दिक पांड्या,  साहा (विकेटकीपर बल्लेबाज), अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा

Advertisement

TAGS
Advertisement