8 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट में कल खेला जाना है। एक तरफ जहां रोहित शर्मा के सीरीज से बाहर होने से क्रिकेट प्रेमी कल होने वाले प्लेइंग इलेवन को लेकर खासा दिलचस्पी ले रहे हैं। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत
मुरली विजय और गंभीर करेंगे ओपनिंग.
टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाली गौतम गंभीर का पहले टेस्ट मैच में खेलना लगभग तया है तो वहीं मुरली विजय भी गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई पड़ेगें। गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया था और अर्धशतक जमाए थे। तो वहीं दूसरी ओर मुरली विजय का फॉर्म हालाकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कोई खास नहीं रहा। इसके बावजूद विजय ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जमाकर अच्छा खेल दिखाया था। मुरली विजय और गंभीर के पास अपनी जगह टीम में बरकरार रखने के लिए इंग्लैंड का सीरीज बेहद अहम होने वाला है।