Cricket Image for England vs India: दूसरे टेस्ट के लिए भारत-इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI, 4 खिलाड़ (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (12 अगस्त) से एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट मैच की शुरूआत होगी। दोनों के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मुकाबले में दोनों टीमों के प्लेइंग में बदलाव होना तय माना जा रहा है।
नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया को इस बात की जानकारी दी। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। इशांत शर्मा चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे। फिलहाल उनकी फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं है।
इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में किसी और बदलाव की संभावना कम लग रही है।