30 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। जमैका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच भारत ने बेहद ही आसानी के साथ जीत लिया था जिससे भारत की टीम सबीना पार्क में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर भारत सीरीज जीतने की ओर एक और कदम बढ़ाने की कोशिश करेगा। वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट मैच में की गई अपनी गलती को ना दोहराकर भारत के सामने कम से कम कुछ संघर्ष दिखाने की भरपूर कोशिश करेगी। पहले ही टेस्ट मैच में इस स्पिन गेंदबाज ने फेंका "बॉल ऑफ द ईयर"
सबीना पार्क पर होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए खुशी की बात ये है कि इस मैदान पर पिछले 2 टेस्ट मैचों में भारत ने वेस्टइंडीज टीम को पटखनी दी है। सबीना पार्क खासकर भारत के टेस्ट कप्तान कोहली के लिए बेहद ही यादगार है, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अश्विन बने भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर, कपिल देव को छोड़ा पीछे
भारत की टीम ने पहले टेस्ट मैच में ऑल राउंड परफॉर्म कर आसानी के साथ कैरेबियन टीम को पटखनी दे दी थी। ऐसे में कोहली एंड कंपनी दूसरे टेस्ट के लिए टीम में फेर- बदल को लेकर नहीं सोच रही होगी। यदि ऐसा हुआ तो दूसरे टेस्ट मैच से भी भारत के हिट मैन रोहित शर्मा को बाहर रखा जाएगा।