9 अगस्त, सेंट लूसिया (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए सेंट लूसिया के मैदान पर उतरेगी। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के संघर्ष के सामने फीकी पड़ गई थी। दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को हर मामले में पिट दिया। सभी को हैरानी हो गई थी कैसे भारत के गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टेस्ट मैच के अंतिम दिन ऑल आउट नहीं कर पाए थे। अकेले रोस्टन चेस ने भारत के गेंदबाजों की हवा निकाल दी जिससे भारत के गेंदबाजों का मनौबल टूटा हुआ है। ऐसे में भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर थोड़ा सतर्क जरूर होगें। ब्रेकिंग न्यूज: विराट कोहली की कप्तानी संकट में
दूसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत नहीं मिली जिसके लिए कोहली की कप्तानी के अलावा गेंदबाजों को दोषी दिया जा रहा है। एक तरफ जहां इशांत शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में पूरी तरह से नाकामयाब रहे । इशांत शर्मा बेहद ही अनुभवी गेदंबाज हैं लेकिन दबाव वाले समय में शर्मा की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है। टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली की कुछ अनदेखी तस्वीरें, सच्चे फैंस जरूर देखें
तो वहीं दूसरी ओर उमेश यादव भी दूसरे टेस्ट मैच में अपनें रंग में नहीं दिखे। पूर्व कप्तान गांगुली ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा है कि उमेश यादव का इस्तमाल दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अच्छी तरह से नहीं कर पाए थे जिससे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत की गेंदबाजी वेस्टइंडीज के सामने आक्रमक नजर नहीं आई थी। ऐसे में कोहली को तीसरे टेस्ट मैच में अपनी कप्तानी के जरीए सटीक फैसले लेने होगें।