Advertisement

साउथ अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने भारतीय गेंदबाजों को सराहा

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर | दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में शुक्रवार को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी के समापन के बाद साउथ अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने

Advertisement
साउथ अफ्रीका के कोच ने भारतीय गेंदबाजों को सराहा
साउथ अफ्रीका के कोच ने भारतीय गेंदबाजों को सराहा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 05, 2015 • 12:41 PM

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर | दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में शुक्रवार को साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी के समापन के बाद साउथ अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की। रसेल ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा भी जताई।

चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 121 रनों पर समेट दी। भारत को 213 रनों की बढ़त मिली है। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जड़ेजा ने पिच की स्थिति का अच्छा फायदा उठाते हुए पांच विकेट झटके। भारत ने अपनी पहली पारी में 334 रन बनाए थे। दूसरे दिन के खेल के बाद रसेल ने कहा, "भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, विशेषकर कुछ स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह से उन्होंने खेला वह इस श्रेय के योग्य हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 05, 2015 • 12:41 PM

साउथ अफ्रीका के कोच ने उम्मीद जताते हुए कहा कि शनिवार को वह अपनी कमियों में सुधार करते हुए बेहतर खेलने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, "क्रिकेट एक अजीब खेल है। अगर हम दूसरी पारी में 120 से कम में गेंदों में उन्हें आउट कर देते हैं तो, करीब 320 का लक्ष्य हम हासिल कर लेंगे, जिससे जीतने के अवसर अधिक हो जाएंगे।"

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement