दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने भारत के अर्शदीप सिंह, अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और न्यूजीलैंड के फिन एलन जैसे मजबूत दावेदारों को हराकर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स एमजिर्ंग क्रिकेटर आफ द ईयर का पुरस्कार अपने नाम किया।
जानसेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2022 के दौरान आठ टेस्ट मैचों में 36 विकेट लिए। उन्हें इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के दौरों पर क्रमश: केवल 13.11 और 13.33 के औसत से सफलता मिली। न्यूजीलैंड में उनके नौ टेस्ट विकेट 28.55 के औसत से आए, क्योंकि उन्होंने डीन एल्गर की टीम की तरफ से बल्ले से योगदान दिया।
तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सफेद गेंद के दो प्रारूपों में चार बार मैच खेला, जिससे उनकी गुणवत्ता की शुरूआती झलक दिखाई दी। उन्होंने अपने एकमात्र टी20 मैच में श्रेयस अय्यर और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में दो विकेट हासिल किया।