VIDEO: आतिशबाजी करके पाकिस्तान सुपर लीग का जश्न मना रहे थे, लेकिन आग लग गई
PSL 8 की शुरुआत से पहले 100 सेकंड से अधिक के समय तक आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। इस आतिशबाजी के चक्कर में फ्लडलाइट टावरों में से एक को नुकसान पहुंचा।
Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 8 (PSL 8) की शुरुआत हो चुकी है। जैसा कि प्रथागत है, पीएसएल का 2023 सीजन भी हमेशा की ही तरह बड़े चाव के साथ एक शानदार शो के साथ शुरू हुआ। लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच मुकाबले से पहले संगीत के साथ मैदान पर जमकर आतिशबाजी हुई। इस उत्सव का एक सेंटर पॉइंट आतिशबाजी ही रहा था। खेल की शुरुआत से पहले स्टेडियम की छत से 100 सेकंड से अधिक के समय तक आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला।
इस दौरान एक ऐसी घटना घटी हुई जिसने फैंस का ध्यान खींचा है। जैसे-जैसे रोशनी और धुंआ कम हुआ, पता चला कि आतिशबाजी के चलते मैदान पर कुछ गड़बड़ हो गई है। दरससल, हद से ज्यादा पटाखे और आतिशबाजी के चलते फ्लडलाइट टावरों में से एक को नुकसान पहुंचा और उसमें आग लग गई।
Trending
जमीन से एक छोटी सी आग साफ दिखाई दी। समा टीवी के रिपोर्टर कादिर ख्वाजा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया कि कैसे आतिशबाजी के चलते मैदान पर एक बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में अग्निशमन सेवाओं को बुलाकर आग को फैलने से रोका गया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो लाहौर कलंदर की टीम ने इस मुकाबले को 1 रन से जीतने में कामयाबी पाई।
ملتان اسٹیڈیم میں پی ایس ایل کی افتتاحی تقریب کے دوران ہونے والی آتش بازی کے باعث فلڈ لائٹس میں آگ لگ گئی... ریسکیو عملے نے آگ پر قابو پا لیا ہے#PSL8 pic.twitter.com/Td940KTWKP
— Qadir Khawaja (@iamqadirkhawaja) February 13, 2023
The Multan sky lit up with dazzling fireworks#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray pic.twitter.com/XZbWnMsxI9
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 13, 2023
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी मैच फिक्सर है? ईशांत शर्मा ने जांच कमिटी को इस सवाल का दिया था ये जवाब
मुल्तान सुल्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लाहौर कलंदर की टीम ने फखर जमान के 66 रनों की पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया था। उस्मान मीर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके थे। रनचेज के दौरान पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी करने के बावजूद मुल्तान सुल्तान की टीम 174 रन ही बना सकी और मुकाबले को 1 रन से हार गई।