PSL 2024: पोलार्ड ने अपनी पावर दिखाते हुए सलामखिल की गेंद पर जड़ दिया 114 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, देखें Video
कायरन पोलार्ड ने PSL 2024 में कराची किंग्स की तरफ से खेलते हुए पेशावर जाल्मी के गेंदबाज वकार सलामखिल की गेंद पर 114 मीटर का छक्का जड़ दिया।
कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की दुनिया के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में की जाती है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए काफी समय हो गया है लेकिन वो दुनियाभर की टी20 लीग में धमाल मचाते हुए नजर आ जाते है। पोलार्ड ने आज 21 फरवरी को पाकिस्तान प्रीमियर लीग में कराची किंग्स की तरफ से खेलते हुए पेशावर जाल्मी के गेंदबाज वकार सलामखिल (Waqar Salamkheil) के खिलाफ 114 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। पोलार्ड ने इस मैच में बल्ले से कमाल करते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पारी का 15वां करने आये सलामखिल ने दूसरी गेंद फुल डाली। पोलार्ड ने इस गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर 114 मीटर का मॉन्स्टर छक्का जड़ दिया। पोलार्ड ने इस ओवर में 4 6 4 6 6 1 सहित कुल 27 रन बटोरे और अपनी टीम की जीत पक्की की। पोलार्ड इस मैच में 21 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली।
Trending
POLLY CARNAGE IN LAHORE
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 21, 2024
Karachi Kings are cruising to victory #HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #PZvKK pic.twitter.com/mfTiwXPVhv
इस मैच में पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 154 के स्कोर पर ढेर हो गयी। पेशावर की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 51 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रोवमैन पॉवेल ने 25 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। कराची की तरफ से मीर हमज़ा और हसन अली ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।
Also Read: Live Score
कराची ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 16.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। कायरन पोलार्ड के अलावा जेम्स विंस 30 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे। मुहम्मद अखलाक ने 13 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 24 रन का योगदान दिया। पेशावर की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ल्यूक वुड ने हासिल किये।