शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने सोमवार (18 मार्च) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 2 विकेट से हराकर पीएसएल की ट्रॉफी जीत ली। इसके साथ ही इस्लामाबाद पहली टीम बन गई है जिसने तीन बार पीएसएल ट्रॉफी जीती है।
इस जीत के साथ, विजेता (इस्लामाबाद यूनाइटेड) की ट्रॉफी अब इस्लामाबाद आ रही है और साथ ही विजेता टीम को बड़ी प्राइज़ मनी भी मिली है लेकिन अगर भारत की करंसी से इसे एक्सचेंज़ करेंगे तो पीएसएल चैंपियन को मिलने वाली रकम महिला प्रीमियर लीग 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी बहुत कम है।
पीएसएल चैंपियन को PKR 14 करोड़ (पाकिस्तानी करंसी) मिले हैं। वहीं, फाइनल में उपविजेता मुल्तान सुल्तांस को PKR 5.6 करोड़ मिले हैं। भारतीय रुपयों में अगर बात करें तो इस्लामाबाद यूनाइटेड को लगभग 4.15 करोड़ रुपये मिले हैं जबकि सुल्तांस को 1.6 करोड़ रुपये मिले हैं। अब अगर आप इस रकम की तुलना आईपीएल से करें तो पीएसएल कहीं भी नहीं टिकता है।