PSL 6: Islamabad united beat karachi kings by 8 wickets in 22th match of Pakistan Super League |Matc (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के 22 वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने कराची किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 54 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 3 छक्के निकलें। इसके अलावा टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने 42 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल है।
इन बल्लेबाजों के दम पर कराची की टीम ने इस्लामाबाद के सामने 191 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इस्लामाबाद की ओर से आकिफ जावेद, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, और अली खान ने एक-एक विकेट चटकाए।