PSL 6 - Islamabad United beat Multan Sultans by 4 wickets (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के तीसरे मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 4 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर शान मसूद ने 37 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 26 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा।
इस्लामाबाद की टीम की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा फहीम अशरफ और फवाद अहमद के खाते में दो-दो विकेट गया तथा शादाब खान और इफ्तिखार अहमद एक-एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।