पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को 43 रन से हराते हुए पहली बार इस टी-20 लीग पर अपना कब्जा किया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शोएब मकसूद ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके तथा तीन छक्के शामिल थे। इसके अलावा राइली रुसो ने भी 21 गेंदों में 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 5 चौके तथा तीन छक्के शामिल थे। ओपनर शान मसूद ने 37 रन तो वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 30 रनों का योगदान दिया। इन सभी बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों के दम पर मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर के सामने 207 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।
पेशावर की टीम की ओर से समीन गुल और मोहम्मद इमरान को दो-दो विकेट हासिल हुआ।