PSL 6 -Peshawar Zalmi beat karachi Kings by 5 wickets (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन के पहले एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टीम की ओर से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने 18 गेंदों में 37 रन बनाकर अच्छा खासा योगदान दिया। ओपनर साजिद खान को एक अच्छी शुरुआत जरूर मिली थी लेकिन वह मैच में 26 रन बनाकर आउट हो गए। इन सभी बल्लेबाजों के दम पर कराची ने पेशावर के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा।
पेशावर की टीम की ओर से वहाब रियाज, मोहम्मद इरफान और उमैद आसिफ के खाते में 2-2 विकेट गया। इसके अलावा मोहम्मद इमरान एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।