मुंबई, 20 अप्रैल | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का मानना है कि भारत के 'श्रीमान भरोसेमंद' बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट के दौरान अपने काम से उन्हें काफी प्रभावित किया। गिलेस्पी काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स की ओर से जारी एक यूटयूब चैनल पर बोल रहे थे। गिलेस्पी ने 2015 में यॉर्कशायर के साथ पुजारा के करार के समय पर बात की।
गिलेस्पी ने कहा, " कुछ साल पहले चेतेश्वर पुजारा यॉर्कशायर में हमारे साथ थे, जब मैं वहां मुख्य कोच था। हमें शीर्ष तीन में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो कुछ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे लिए अच्छा काम कर सके। कोई ऐसा जिसमें अच्छी लय हो और कोई ऐसा जो बेहतरीन गेंदबाजी का सामना कर सके।"
उन्होंने कहा, " पुजारा इसमें पूरी तरह से परफेक्ट थे। मुझे लगता है कि उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। काउंटी क्रिकेट में शुरुआती सीजन ड्यूक गेंद के साथ इंग्लिश परिस्थितियों में खेलना काफी मुश्किल होता है और उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में उनके लिए यह एक अच्छी परीक्षा थी। चेतेश्वर के लिए एक अच्छी सीख थी। "