पूर्व वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विंस्टन बेंजामिन (Winston Benjamin) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से मदद की गुहार करते हुए नजर आ रहे थे। विंस्टन बेंजामिन युवा खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट से जुड़े सामान खरीदने के लिए मदद मांग रहे थे। विंस्टन बेंजामिन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।
सचिन तेंदुलकर की तरफ से इस वायरल वीडियो पर किसी तरह का कोई रिएक्शन या जवाब नहीं आया लेकिन, अब विंस्टन बेंजामिन की गुहार को किसी और ने सुन ली है। खेल का सामान बनाने वाली मशहूर कंपनी प्यूमा ने विंस्टन बेंजामिन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।
प्यूमा ने विंस्टन बेंजामिन की हरसंभव मदद करने का वादा करते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमने आपको सुन लिया है विंस्टन। आइए इन बच्चों की मदद करें।' बता दें कि जाने माने खेल पत्रकार विमल कुमार ने विंस्टन बेंजामिन से जुड़ा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था।
We hear you, Winston. Let’s get these kids padded up #WinstonBenjamin https://t.co/YxE13p5EyF
— PUMA Cricket (@pumacricket) August 12, 2022