मुंबई, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में अपने पिछले छह मैचों में लगातार जीत हासिल कर आठ टीमों की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर शामिल मुंबई इंडियंस टीम का सोमवार घरेलू मैदान-वानखेड़े स्टेडियम में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से सामना होगा। वहीं, पुणे अब तक खेले गए छह में से तीन मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। IPL: कोहली के गुमान को तोड़कर गौतम गंभीर ने किया बड़ा ऐलान, अब #KKR की जीत पक्की
अपने पिछले मैच शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराने वाली मुंबई टीम का लक्ष्य सोमवार को होने वाले मैच में पुणे को हराकर लगातार सातवीं जीत हासिल करना होगा और इस जीत के साथ ही वह शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर लेगी।
रोमांचक बात है कि मुंबई ने अब तक इस संस्करण में कुल सात मैच खेले हैं और उसे छह अप्रैल को खेले गए पहले मैच में पुणे टीम से ही हार का सामना करना पड़ा था।