Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली को हरा पंजाब ने खोला जीत का खाता, पूरे 10 विकेट से मिली हार

30 नवंबर। पंजाब ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ही मेजबान दिल्ली को 10 विकेट से मात दे दी। इस जीत में पंजाब के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा।

Advertisement
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली को हरा पंजाब ने खोला जीत का खाता, पूरे 10 विकेट से मिली हार Images
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली को हरा पंजाब ने खोला जीत का खाता, पूरे 10 विकेट से मिली हार Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 30, 2018 • 04:41 PM

30 नवंबर। पंजाब ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ही मेजबान दिल्ली को 10 विकेट से मात दे दी। इस जीत में पंजाब के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। उन्होंने दिल्ली को पहली पारी में 107 रनों पर ढेर कर दिया था और फिर अपनी पहली पारी में 282 रन बनाकर 175 रनों की बढ़त ले ली थी। पूरा स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 30, 2018 • 04:41 PM

दिल्ली अपनी दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई और पंजाब के गेंदबाजों के सामने 179 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में पंजाब को सिर्फ पांच रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।  जीवनजोत सिंह छह और अभिषेक शर्मा दो रन बनाकर नाबाद लौटे। 

यह पंजाब की तीन मैचों में पहली जीत है। इससे पहले खेले गए दो मैचों में उसे ड्रॉ हासिल हुआ था। उसके अब नौ अंक हो गए हैं। 

दिल्ली ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 106 रनों के साथ की थी। अनुज रावत और वरुण सूद के जिम्मे तीसरे दिन दिल्ली की जिम्मेदारी थी। स्कोर 119 ही हुआ था कि अनुज लेग स्पिनर मयंक मारकंडे का शिकार बन गए। यहां से वरुण (25) और पुलकित नारांग (31) ने टीम को संभाला और स्कोर 173 तक पहुंचा दिया। यहां मयंक ने वरुण को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। 

मयंक ने ही विकास मिश्रा (0) को 179 के कुल स्कोर पर आउट कर दिल्ली का नौवां विकेट गिरा दिया। विनय चौधरी ने नारांग को आउट कर दिल्ली की पारी का अंत किया। 

पंजाब के लिए चौधरी ने चार विकेट लिए। मयंक के हिस्से तीन विकेट आए। सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट लिए। पूरा स्कोरकार्ड

Trending

Advertisement

Advertisement