पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर साईराज बहुतुले (Sairaj Bahutule) को टीम का नया स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने सुनील जोशी (Sunil Joshi) की जगह ली है, जो 2023 से 2025 तक पंजाब के साथ इस रोल में थे।
बहुतुले जिन्हें हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था, जहां उन्होंने यही रोल निभया था। उनके पास घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपने लंबे समय तक कोचिंग का अनुभव है। 51 साल के बहुतुले इससे पहले बंगाल, केरल, विदर्भ और गुजरात के साथ भी काम कर चुके हैं। और उन्हें सभी फॉर्मेट में युवा भारतीय गेंदबाजों को विकसित करने में उनके काम के लिए व्यापक रूप से श्रेय दिया जाता है।
बता दें कि बहुतुले ने भारत के लिए दो टेस्ट औऱ आठ वनडे मैच खेले, जिसमें क्रमश:3 और 2 विकेट लिए।
Spin Bowling Coach, Sairaj Bahutule is now a pic.twitter.com/xBGvDCYvyF
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) October 23, 2025