Advertisement

IPL 2021: पंजाब किंग्स ने केकेआर को 5 विकेट से हराया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंची

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार (1 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के 165 रनों के जवाब में पंजाब की टीम ने तीन गेंद बाकी

Advertisement
Punjab Kings beat KKR by 5 wickets, Delhi Capitals have qualified for IPL 2021 playoffs
Punjab Kings beat KKR by 5 wickets, Delhi Capitals have qualified for IPL 2021 playoffs (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 01, 2021 • 11:42 PM

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार (1 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 45वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के 165 रनों के जवाब में पंजाब की टीम ने तीन गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली। पंजाब की इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स को फायदा हुआ है और वह चेन्नई के बाद प्लेऑफ मे पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। पंजाब और कोलकाता की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे और पंजाब की टीम पांचवें नंबर पर काबिज है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 01, 2021 • 11:42 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने पहले बल्लेबजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए। कोलकाता के लिए ओपोनिंग बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 26 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। इसके अलावा नीतीश राणा ने 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रनों का योगदान दिया. 

 पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत शानदार रही और केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। मयंक के रूप में राजस्थान को पहला झटका लगा और थोड़-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। कप्तान केएल राहुल लने 55 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन, वहीं मयंक ने 27 गेंदों में तीन चौकों-तीन छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली।

अंत में शाहरुख खान ने 9 गेंद में 22 रनों की पारी खेलकर पंजाब को जीत दिलाई।

कोलकाता के लिए वरूण चक्रवर्ती ने दो विकेट, शिवम मावी, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

Advertisement

Advertisement