Punjab Kings have decided to retain Mayank Agarwal and Arshdeep Singh (Image Source: BCCI)
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अनकैप्ड अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला किया है। पंजाब ने मयंक के लिए 12 करोड़ और अर्शदीप को 4 करोड़ रुपये मे रिटेन किया है। इसके बाद पंजाब के पर्स में 74 करोड़ रुपये बचे हैं।
पंजाब किंग्स के हेड कोच और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट अनिल कुंबले ने बताय़ा कि वह केएल राहुल को रिटेन करना चाहते थे। लेकिन राहुल ऑक्शन में जाना चाहते थे।
बता दें पंजाब राहुल ने लगातार आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। यह देखने वाली बात होगी कि राहुल के बाद कप्तान मयंक को मिलती है, या फिर किसी और खिलाड़ी को।