शाहरुख खान द बॉलर: पंजाब किंग्स ने कभी नहीं दी बॉलिंग, लेकिन TNPL में चटका दिए सबसे ज्यादा विकेट
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले शाहरुख खान ने लाइका कोवई किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्हें तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 सीजन में चैंपियन बना दिया है।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स ने नेल्लई रॉयल किंग्स को 104 रनों से हराकर ट्रॉफी जीत ली। शाहरुख खान की कप्तानी वाली लाइका कोवई किंग्स ने इस मुकाबले में एकतरफा अंदाज में जीत हासिल करके चैंपियन का ताज हासिल किया और दिलचस्प बात ये रही कि कोवई किंग्स को चैंपियन बनाने में उनके कप्तान शाहरुख खान ने गेंदबाजी से अहम योगदान दिया।
जी हां, ये वही शाहरुख खान हैं जो आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन पंजाब की टीम ने कभी भी उनकी गेंदबाजी पर भरोसा नहीं दिखाया और सिर्फ उनका इस्तेमाल बल्लेबाजी के लिए किया लेकिन शाहरुख ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर ये दिखा दिया कि पंजाब की मैनेजमेंट को उनका इस्तेमाल करना ही नहीं आया।
Trending
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में शाहरुख ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में केवल 16 रन देकर 3 विकेट लिए। फाइनल में 3 विकेट लेकर शाहरुख तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने इस सीजन में खेले गए 9 मैचों में 17 विकेट लिए और ऐसा लगा ही नहीं कि कोई नौसिखिया गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान शाहरुख का औसत 10.58 का रहा जबकि उनका इकॉनमी रेट 6.66 का रहा जोकि टी-20 फॉर्मैट में शानदार माना जाता है।
#TNPL2023#GethuKaatuvoma#sekkalisingamla#TNPLonstarsports#TNPLonfancode#NammaAatamAarambam#NammaOoruNammaGethu pic.twitter.com/3quzVXI8G2
— TNPL (@TNPremierLeague) July 12, 2023
शाहरुख की गेंदबाजी देखकर पंजाब किंग्स का खेमा खुद को ही कोस रहा होगा क्योंकि उनके पास एक ऐसा हथियार था जो काफी घातक साबित हो सकता था लेकिन दुर्भाग्य की बात ये रही कि पंजाब की टीम ने इस हथियार का कभी इस्तेमाल ही नहीं किया। हालांकि, इस प्रदर्शन के बाद अगर शाहरुख पंजाब के लिए अगले आईपीएल में भी खेलते हैं तो जरूर आप उन्हें गेंदबाजी करते हुए देख सकेंगे।