आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ के टॉप-2 में जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही पंजाब के 19 अंक हो गए हैं और अब RCB बनाम LSG मैच का रिजल्ट चाहे जो भी हो, पंजाब क्वालिफायर-1 खेलेगी।इस जीत के बाद पंजाब के खेमे में जश्न का माहौल है।
इसी कड़ी में किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी अपने साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम में डांस करके जश्न मनाया। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि चहल अपने युवा साथियों हरप्रीत बरार और प्रियांश आर्य के साथ डांस करके जश्न मना रहे हैं। ये जश्न का पल 26 मई, 2025 को मुंबई इंडियंस पर पंजाब की सात विकेट की जीत के बाद आया।
फ्रैंचाइज़ी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें चहल पंजाबी धुनों पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है, "11 साल का इंतज़ार और अब हम टॉप पर डांस कर रहे हैं।" ये 2014 के बाद से पंजाब का पहला प्लेऑफ़ क्वालीफिकेशन है, जिसने उन्हें फ़ाइनल में पहुंचने के दो अवसर दिए हैं।