Punjab Kings’ Shahrukh Khan uses ‘Kal Ho Naa Ho’ dialogue in his picture with Preity Zinta (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 में तमिलनाडु के युवा विस्फोटक बल्लेबाज शाहरूख खान को प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली पंजाब किंग्स की टीम ने 5.25 करोड़ में खरीदा।
इस बल्लेबाज ने किसी को भी निराश ना करते हुए टीम के लिए छोटी मगर कई जरूरी पारियां खेली और 127 की स्ट्राइक रेट से 8 मैचों में कुल 107 रन बनाए।
यह बल्लेबाज नीलामी के दौरान इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि इनका नाम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान से मिलता है और नीलामी के समय भी जह पंजाब किंग्स की टीम ने 5.25 करोड़ की बोली लगाकर इन्हें अपने टीम में शामिल किया तब प्रीति जिंटा ने केकेआर के खेमे में बैठे शाहरूख खाने के बेटे आर्यन खान को कहा था," आर्यन हमनें शाहरूख को खरीद लिया।"