Quick James Pattinson retires from Test cricket ahead of Ashes (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एसेज सीरीज से पहले क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
पैटिंसन ने कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस दौरान वह पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आए। साल 2019 के एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मैनेजमेंट ने पैटिंसन को स्टार्क से पहले टीम में जगह दी थी।
यह 30 वर्षीय यह गेंदबाज पिछले कई महीनों से घुटने में चोट के कारण परेशान चल रहा था और उन्हें उम्मीद थी कि वह बेहतरीन वापसी करेंगे। हालांकि वह अभी भी घुटने की चोट से पूरी तरीके से उभरे नहीं है।