क्विंटन डी कॉक ने 17वां शतक ठोककर की रिकॉर्ड्स की बारिश, एक साथ सहवाग,फिंच और गिलक्रिस्ट को छोड़ा पी (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह डी कॉक के वनडे करियर का 17वां शतक है। डी कॉक ने 130 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेली और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए।
तीन दिग्गजों की बराबरी
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में डी कॉक संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ 16वीं पारी में डी कॉक ने छठा वनडे शतक जड़ा है। इस मामले में उन्होंने एबी डी विलियर्स (32 पारियों में 6 शतक), रिकी पोंटिंग (59 पारियों में 6 शतक) और कुमार संगाकारा (71 पारियों में 6 शतक) की बराबरी की।