Quinton de Kock apologises, will take the knee (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 26 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में उस वक्त भूचाल आया था जब अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मैच से ठीक पहले विवादित कारण से अपना नाम वापस ले लिया था।
बाद में पता चला था कि डी कॉक ने मैच से पहले Black Lives Matter मुहिम के लिए घुटने टेकने से मना कर दिया था और तब बोर्ड ने उनके ऊपर कार्यवाही करने की भी बात की थी।
हालांकि डी कॉक ने अपने फैंस और टीम के खिलाड़ियों से माफी मांगी है। डी कॉक ने कहा,"अगर मेरे घुटने टेकने से दूसरे शिक्षित होते हैं और इससे दूसरों की जिंदगी अच्छी होती है तो मैं ये करके बेहद खुश होने वाला हूं।"