मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 में क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए खुद को जोस बटलर और मोहम्मद नबी के एक खास क्लब में शामिल कर लिया है। वह बतौर विदेशी खिलाड़ी भारत में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में टॉप-3 मे शामिल हो चुके हैं।
गुरुवार (11 दिसंबर) को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में क्विंटन डी कॉक पूरी तरह अलग ही अंदाज़ में नजर आए। पहले टी20 में अर्शदीप सिंह की गेंद पर बिना खाता खोले आउट होने वाले डी कॉक ने इस मैच में मौका मिलते ही कमाल कर दिया।
डी कॉक को पारी की पहले ही ओवर में रनआउट से बचकर नई जान मिली और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। उन्होंने पावरप्ले में अर्शदीप और जसप्रीत बुमराह को जमकर रन दिए, वहीं अक्षर पटेल की गेंदों पर भी बेझिझक बाउंड्री निकाली। सिर्फ 26 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और एक छोर से लगातार आक्रामक बल्लेबाज़ी करते रहे।