Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20 World Cup: 4 खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका को बना सकते हैं चैंपियन, हटा सकते हैं 'Chokers' का टैग

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टबूर से होगा। साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 09, 2022 • 11:24 AM
Cricket Image for T20 World Cup: 4 खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका को बना सकते हैं चैंपियन, हटा सकते है 'Chok
Cricket Image for T20 World Cup: 4 खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका को बना सकते हैं चैंपियन, हटा सकते है 'Chok (David Miller)
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप बेहद ही करीब है और सभी टीमों की निगाहें इसी बड़े टूर्नामेंट पर टिकी है। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही है, लेकिन अफ्रीकी टीम का इतिहास बड़े टूर्नामेंट्स में बेहद ही खराब रहा है। यही कारण है साउथ अफ्रीका की टीम के सिर 'Chokers' का टैग लगा हुआ है। लेकिन, आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन चार खिलाड़ियों के नाम जो इस साल साउथ अफ्रीका को विजेता बनाकर Chokers का टैग हमेशा के लिए उनके सिर से हटा सकते हैं।

डेविड मिलर (David Miller)

Trending


बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड मिलर साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप विनर बना सकते हैं। आईपीएल 2022 से ही मिलर का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। मिलर टीम के मिडिल ऑर्डर को अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी से मजबूती देते हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 145.5 की स्ट्राइक रेट के साथ 2069 रन दर्ज हैं। फटाफट क्रिकेट में मिलर ने दो शतक जड़े हैं, उनका एक शतक हाल ही भारत के खिलाफ आया था। 

क्विंटन डी कॉक (Quinton de kock)

सलामी बल्लेबाज़ डी कॉक ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं। डी कॉक साउथ अफ्रीका को अपने दम पर मैच जीता सकते हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने टी-20 इंटरनेशनल में 134.13 की स्ट्राइक रेट से अब तक 2032 रन बनाए हैं। हाल ही में डी कॉक का आईपीएल काफी अच्छा गया था। सबसे कठिन लीग में क्विंटन के नाम 2 शतक दर्ज हैं।

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)

रबाडा इंटरनेशनल लेवल पर उन गेंदबाज़ों में से एक हैं जो फटाफट क्रिकेट के आखिरी ओवर में 6 रन तक बचाने का दम रखते हैं। रबाडा साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। इस गेंदबाज़ ने टी-20 इंटरनेशनल में 48 मैचों में 54 विकेट चटकाए हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने 63 मैचों में 99 विकेट अपने नाम किये हैं। रबाडा साउथ अफ्रीका के सिर से चोकर्स का टैग हटा सकते हैं।

राइली रूसो (Rilee Rossouw)

Also Read: Live Cricket Scorecard

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ राइली रूसो अपने करियर की रेड हॉट फॉर्म में है। रूसो ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 48 गेंदों पर नाबाद शतकीय पारी खेली थी। रूसो के बैट से 7 चौके और 8 छक्के देखने को मिले थे। टी-20 इंटरनेशनल में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट 152.9 का रहता है। वहीं रूसो ने दुनियाभर की क्रिकेट लीग में बल्ले से धमाल मचाकर अपने नाम का डंका बजाया है। इस साल रूसो अपनी टीम को विजेता का ताज पहनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement