Advertisement

राजकोट में शतक के साथ क्विंटन डी कॉक ने की सचिन की बराबरी

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर | साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने राजकोट में रविवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। भारत के खिलाफ कॉक का

Advertisement
Quinton de Kock equals Sachin Tendulkar Record
Quinton de Kock equals Sachin Tendulkar Record ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 19, 2015 • 08:55 AM

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर | साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने राजकोट में रविवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। भारत के खिलाफ कॉक का सात पारियों में यह चौथा शतक था। कॉक ने भारतीय टीम के साथ वही सुलूक किया है, जो एक समय सचिन ने केन्या के साथ किया था। सचिन ने भी केन्या के खिलाफ सात मैचों में चार शतक लगाए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 19, 2015 • 08:55 AM

कॉक ने भारत के खिलाफ सात पारियों में 135, 106, 101, 7, 29, 34 और 103 रन बनाए हैं। वह भारत के खिलाफ सबसे कम पारियों में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

Trending

कॉक से पहले एक अन्य सलामी बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्ट ने आठ पारियों में भारत के खिलाफ 500 रन पूरे किए थे।

सचिन की बात की जाए तो उन्होंने केन्या के खिलाफ कुल 10 मैच खेले और कुल चार शतक और एक अर्धशतक लगाया। खास बात यह है कि सचिन ने शुरुआत की आठ पारियों में ही चार शतक लगा दिए थे। 

2001 में एक पारी में वह बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। सचिन ने केन्या के खिलाफ 127 नाबाद, 100 नाबाद, 140 नाबाद और 146 रनों की शतकीय पारियां खेली हैं।

कॉक ने भारत के खिलाफ हालांकि अपने करियर के शुरुआत के तीन मैचों में लगातार शतक लगाए हैं। सचिन ऐसा नहीं कर सके हैं लेकिन वह केन्या के खिलाफ खेली गई चार शतकीय पारियों में से तीन में नाबाद रहे हैं।

(आईएएनएस)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement