VIDEO: 'पूरे दिल से ऐसा नहीं किया', डी कॉक ने टेके घुटने; आने लगे ऐसे कमेंट
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरे और घुटने टेका। हेनरी क्लासेन की जगह क्विंटन डी कॉक को टीम में शामिल किया गया है।
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरे और घुटने टेका। हेनरी क्लासेन की जगह क्विंटन डी कॉक को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी को चौंकाते हुए अपना नाम मैच से वापस ले लिया।
डी कॉक ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के सपोर्ट में घुटने टेककर बैठने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, बाद में आलोचना के चलते क्विंटन डी कॉक अपकमिंग मैचों में घुटने टेकने के लिए तैयार हो गए। डी कॉक के घुटने टेकने पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'डी कॉक ऐसे घुटने टेक रहे थे जैसे किसी ने उन्हें फर्श साफ करने के लिए कहा हो।'
Trending
दूसरे यूजर ने लिखा, 'फोटो से ऐसा लग रहा है डी कॉक ने पूरे दिल से ऐसा नहीं किया है। जब आप रबाडा को देखते हैं तो पाएंगे कि डी कॉक के हाथ ऊप नहीं उठे हैं। पता नहीं डी कॉक के साथ क्या मसला है।' वहीं अन्य यूजर भी कमेंट के माध्यम से इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं।
Nah man like De Kock was kneeling as if someone told him to clean the floor
— why? (@SediMBE) October 30, 2021
Quinton de Kock :#SAvSL pic.twitter.com/FxurC1dO9y
— Shayarcaster (@shayarcaster) October 30, 2021
Quinton De Kock kneeling against Racism pic.twitter.com/0O1Exk04MH
— shonny(@shonny_sa) October 30, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
क्या कहा था क्विंटन डी कॉक ने: डी कॉक ने कहा था, 'इस घटना के बाद मैं जिस पीड़ा और गुस्से का कारण बना, उसके लिए मुझे काफी खेद है। मैं अब तक इस मसले पर चुप था। लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे अपनी बात को स्पष्ट करना होगा। जब भी हम विश्व कप में खेलने के लिए जाते हैं तो ऐसा कुछ होता है। मैं अपने साथियों विशेषकर कप्तान के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं।'