Quinton de Kock Catch: जोबर्ग सुपर किंग्स ने मंगलवार (14 जनवरी) को डबरन के किंग्समीड मे खेले गए SA20 2025 के मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स को 28 रन से हरा दिया। सुपर जायंट्स इस मुकाबले में भले ही हार गई लेकिन क्विंटन डी कॉक को उनकी शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरजायंट्स टीम के लिए डी कॉक ने 45 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े।
पारी का 16वां ओवर करने आए क्रिस वोक्स की पहली गेंद पर डी कॉक ने एक बेहतरीन कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गेंद वाइड थी लेकिन बेयरस्टो अपनी जगह से हिले बिना ताकत के साथ बड़ा शॉट खेलने गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गई औऱ लगा कि गेंद विकेटकीपर को चकमा देकर बाउंड्री की तरफ चली जाएगी। लेकिन डी कॉक ने फुर्ती दिखाते हुए अपने दायीं तरफ जाती गेंद को एक हाथ से लपका लिया।
The catch might look simple but it was not.
— CricTalkxRaj (@CricTalk29) January 14, 2025
- Quinton De Kock you beauty! His reflexes were on point.
pic.twitter.com/WM4egZqqB6