साउथ अफ्रीका औऱ जिम्ब्बावे के बीच सोमवार (24 अक्टूबर) को होबार्ड में खेला गया आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दिल जीत लिया।
बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर 9 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। जिसके बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। जिम्बाब्वे की पारी के बाद डकवर्ल लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 7 विकेट में 64 रनों का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने डी कॉक की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए लिए। लेकिन इसके बाद बारिश ने फिर खलल डाला और मैच रद्द हो गया। जब मैच रद्द हुआ तब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंदों में 13 रन की दरकार थी।