क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की तूफानी पारी के दम पर बारबाडोस रॉयल्स ने रविवार (1 सितंबर) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में एंटीगुआ एंड बारबूडा फाल्कन्स को 9 विकेट से हरा दिया। एंटीगुआ के 145 रन के जवाब में बारबाडोस ने 15.3 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
अपने पहले मैच में इस धमाकेदार जीत के साथ बारबाडोस की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। तीन मैच में तीन हार के साथ एंटीगुआ टेबल में सबसे नीचे है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद एंटीगुआ टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। ज्वेल एंड्रयू ने 35 गेंदों में 48 रन, वहीं कप्तान क्रिस ग्रीन ने 16 गेंदों में 20 रन बनाए।
We present to you the @Dream11 MVP of Match 4 Quinton de Kock!!!!!!
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2024
#CPL24 #ABFvBR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #Dream11 pic.twitter.com/YBZGpEpsiv