आईपीएल 2021 के 56वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है। आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल और केएस भरत ने शानदार अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि, दिल्ली ने एक तरह से ये मैच आरसीबी को ये मैच गिफ्ट कर दिया।
इस मैच में ज्यादातर समय दिल्ली की टीम हावी रही लेकिन श्रेयस अय़्यर और रविचंद्रन अश्विन की गलतियां उनकी टीम पर भारी पड़ गई और कैपिटल्स को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अय्यर और अश्विन ने एक ही ओवर में मैक्सवेल के दो कैच छोड़कर मैच आरसीबी को गिफ्ट कर दिया।
ये घटना अक्षर पटेल के आखिरी और आरसीबी की पारी के 14वें ओवर में देखने को मिली जब इस ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मैक्सवेल गेंद को हवा में मार बैठे और डीप मिडविकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर ने आसान सा कैच टपका दिया।