अश्विन ने तो कर दिया कमाल, बेन स्टोक्स को बोल्ड करके कपिल देव का तोड़ दिया महारिकॉर्ड
अश्विन ने बेन स्टोक्स को 17वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना शिकार बनाया है। उन्होंने कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने धर्मशाला टेस्ट (IND vs ENG Test) में इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को क्लीन बोल्ड करके आउट किया और इसी के साथ महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के दौरान स्टोक्स इंग्लिश इनिंग के 23वें ओवर में अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए जिसके बाद उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, अश्विन ने बेन स्टोक्स को 17वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया है जो कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी के द्वारा किसी एक ही प्लेयर को किए गए आउट में सबसे ज्यादा है। इससे पहले कपिल देव के नाम ये रिकॉर्ड था जिन्होंने बतौर भारतीय गेंदबाज़ डेसमंड हेन्स को 16 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया था। ये भी जान लीजिए कि अश्विन ने 13वीं बार टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स का शिकार किया है।
Trending
First ball magic knocks Stokes over AGAIN! 13th time lucky for Ashwin #IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/CIqMXIbI7h
— JioCinema (@JioCinema) March 9, 2024
गौरतलब है कि इससे पहले अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के दौरान उनके टॉप ऑर्डर को भी घुटने पर गिरा दिया था। अश्विन ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, और ओली पोप इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाज़ों को भी आउट किया था। इतना ही नहीं, खबर लिखे जाने तक वो बेन फोक्स का भी विकेट चटका चुके हैं और अपने नाम उन्होंने 5 विकेट हॉल भी कर लिया है।
Indians to dismiss a batter most times in international cricket:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 9, 2024
17 - R Ashwin to Ben Stokes
16 - Kapil Dev to Desmond Haynes#INDvENG pic.twitter.com/t7GJdKc1xS
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मैच की तो इंडियन टीम ने पहली इनिंग में 477 रन बनाए थे, वहीं इंग्लिश टीम पहली इनिंग में सिर्फ 218 रन ही जोड़ पाई थी। दूसरी इनिंग में भी मेहमान टीम संघर्ष कर रही है और उन्होंने खबर लिखे जाने तक अपने छह विकेट गंवा दिये हैं। अभी उन्होंने सिर्फ 129 रन ही बनाए हैं और वो भारत के पहले इनिंग के स्कोर से 130 रन पीछे हैं।