VIDEO : 'ये नहीं देखा तो क्या देखा', अश्विन की 'ड्रीम बॉल' पर क्लीन बोल्ड हुए बेन स्टोक्स
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है।
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। आलम ये है कि महज 75 रनों पर ही आधी इंग्लिश टीम पवेलियन लौट चुकी है।
इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन अपने चार विकेट तो लंच तक ही सिर्फ 39 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इंग्लिश टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब ऑलराउंडर बेन स्टोक्स लंच के ठीक बाद रविचंद्रन अश्विन की लाजवाब गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
Trending
इंग्लैंड की पारी का 23वां ओवर अश्विन कर रहे थे और इसी ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोक्स क्लीन बोल्ड हो गए। जिस गेंद पर वो आउट हुए उस गेंद को किसी भी स्पिनर के लिए ड्रीम बॉल कहा जा सकता है। ये बिल्कुल वैसी ही गेंद थी जैसी भारतीय पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली को मिली थी और वो क्लीन बोल्ड हो गए थे।
Then : Virat reaction
— Mani Prakash (@Msmani_Offl) February 14, 2021
Now : Stokes reaction #INDvsENG #INDvsENG_2021 pic.twitter.com/LyWOAJyDeY
अश्विन की गेंद पर बेन स्टोक्स का विकेट आप जितनी बार भी देखेंगे, आपका दिल नहीं भरेगा। फैंस सोशल मीडिया पर अश्विन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।वहीं, अगर चेन्नई टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने ताजा समाचार लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं और अभी भी इंग्लिश टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।