Advertisement

VIDEO : 'ये नहीं देखा तो क्या देखा', अश्विन की 'ड्रीम बॉल' पर क्लीन बोल्ड हुए बेन स्टोक्स

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'ये नहीं देखा तो क्या देखा', अश्विन की 'ड्रीम बॉल' पर क्लीन बोल्ड हुए बेन
Cricket Image for VIDEO : 'ये नहीं देखा तो क्या देखा', अश्विन की 'ड्रीम बॉल' पर क्लीन बोल्ड हुए बेन (Image Credit: Twitter)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 14, 2021 • 01:01 PM

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। आलम ये है कि महज 75 रनों पर ही आधी इंग्लिश टीम पवेलियन लौट चुकी है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 14, 2021 • 01:01 PM

इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन अपने चार विकेट तो लंच तक ही सिर्फ 39 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इंग्लिश टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब ऑलराउंडर बेन स्टोक्स लंच के ठीक बाद रविचंद्रन अश्विन की लाजवाब गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

Trending

इंग्लैंड की पारी का 23वां ओवर अश्विन कर रहे थे और इसी ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोक्स क्लीन बोल्ड हो गए। जिस गेंद पर वो आउट हुए उस गेंद को किसी भी स्पिनर के लिए ड्रीम बॉल कहा जा सकता है। ये बिल्कुल वैसी ही गेंद थी जैसी भारतीय पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली को मिली थी और वो क्लीन बोल्ड हो गए थे।

अश्विन की गेंद पर बेन स्टोक्स का विकेट आप जितनी बार भी देखेंगे, आपका दिल नहीं भरेगा। फैंस सोशल मीडिया पर अश्विन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।वहीं, अगर चेन्नई टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने ताजा समाचार लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं और अभी भी इंग्लिश टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।  

Advertisement

Advertisement