Advertisement

'जब भी मुझे खेलते देखा, उन्हें हार्ट अटैक',अश्विन ने इस खास शख्स को समर्पित किया अपना 500वां टेस्ट विकेट

cw

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 16, 2024 • 17:57 PM
R Ashwin dedicates his 500th Test wicket to his father
R Ashwin dedicates his 500th Test wicket to his father (Image Source: Google)
Advertisement

अश्विन ने कहा “ यह काफी लंबा सफर रहा है। मैं यह 500वां विकेट अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं। मेरे जीवन अच्छे और बुरे समय में वह मेरे साथ रहे। जब भी वह मुझे खेलते हुए देखता था तो संभवतः उन्हें हार्ट अटैक आता था। संभवत: उसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा।”

अश्विन ने आगे इंग्लैंड की तूफानी शुरूआत पर कहा, “ इंग्लैंड उसी तरह खेल रहा है जैसे वनडे या टी20 मैच में खेलता है। मुझे लगता है कि खेल संतुलन में है, वो हमें दबाव में डाल रहे हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम संयमित रहें और खेल में बने रहें।”

Trending


Also Read: Live Score

गौरतलब है कि बेन डकेट  के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में अभी भी 238 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर बेन डकेट (133) औऱ जो रूट (9) नाबाद रहे। बता दें कि भारत को मिली पेनल्टी के कारण इंग्लैंड बिना एक गेंद खेले 5 रन से आगे खेलने उतरी थी।
 



Cricket Scorecard

Advertisement