अश्विन के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर गावस्कर हुए नाखुश, दिया ऐसा बयान
विशाखापट्टम, 4 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की। अश्विन बीते दो साल में टीम के...
विशाखापट्टम, 4 अक्टूबर| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की। अश्विन बीते दो साल में टीम के अंदर आते और बाहर जाते रहे हैं। गावस्कर के मुताबिक भारत जब भी टेस्ट खेलता है, अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिलनी ही चाहिए।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां जारी पहले टेस्ट मैच में कमेंटरी कर रहे गावस्कर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, "अश्विन को टेस्ट टीम में हमेशा जगह मिलनी चाहिए। उनके साथ बीते कुछ सालों में अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है। इससे उनके खेल पर भी असर हुआ है। जब आपका साथ देने वाला कोई नहीं होता है तो इसका सीधा असर आपके खेल और मनोबल पर पड़ता है।"
Trending
अश्विन ने अब तक भारत के लिए 66 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 मैच खेले हैं। टेस्ट में अश्विन ने 345, वनडे में 150 और टी-20 में 52 विकेट लिए है।