अश्विन की नजरों में धोनी और कोहली में से ये है बेस्ट टेस्ट कप्तान
23 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016 चुना गया। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड पिछले कुछ वर्षो से गेंद और बल्ले से किए गए प्रदर्शन का ईनाम है। अश्विन को साल के बेस्ट
23 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016 चुना गया। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड पिछले कुछ वर्षो से गेंद और बल्ले से किए गए प्रदर्शन का ईनाम है। अश्विन को साल के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड हासिल करने में भी सफल रहे। अपनी इन उपलब्धियों पर खुशी जताते हुए अश्विन ने कहा ”यह खिताबा पाना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैंकस। मैं इसके लिए आईसीसी को धन्यवाद देता हूं।
25 दिसंबर को एक और भारतीय क्रिकेटर बंधेगा शादी की बंधन में, देखिए तस्वीरें
अश्विन ने कहा, "इस खिताब का मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर चलना मेरे लिए शानदार अनुभूति है। आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुने जाने ने इसे और बेहतर बना दिया है।" उन्होंने कहा, "इस शानदार उपलिब्ध के लिए ऐसे कई लोग हैं जिनका मैं शुक्रगुजार हूं। मेरे पिछले कुछ साल अच्छे रहे हैं लेकिन यह साल खास है। इस साल मैंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ अपने सारे काम बेहतरीन अंदाज में किए।
Trending
इस साउथ अफ्रीका दिग्गज क्रिकेटर पर लगा 2 साल का बैन, भारत के खिलाफ किया था डैब्यू
" अश्विन ने विराट कोहली कों वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताते हुए कहा, कि उन्होंने कहा, "मैं इस पुरस्कार को अपने परिवार को समर्पित करता हूं। मैं आईसीसी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और सबसे अहम मैं अपनी टीम के साथियों का आभारी हूं। मैं अपनी टीम के सहयोगी स्टाफ का भी शुक्रगुजार हूं।
विराट कोहली के साथ ICC ने किया धोखा, 2016 में तीन दोहरे शतक के बाद भी किया ऐसा सलूक
जब से धोनी ने संन्यास लिया है, तब से हमने अपनी टीम में काफी बदलाव किया है। एक युवा कप्तान (विराट कोहली) ने टीम की जिम्मेदारी संभाली, हम सही रास्ते पर आ गए और अब हमारे पास नए खिलाड़ियों का समूह है।" इसके अलावा अश्विन ने कोच अनिल कुंबले समेत बल्लेबाजी कोच संजय बांगर, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री को भी धन्यवाद दिया है।