भारतीय क्रिकेट फैंस अभी तक रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के सदमे से बाहर निकल पाए थे कि अश्विन के पिता रविचंद्रन ने एक ऐसा खुलासा किया है कि क्रिकेट जगत में फिर से भूचाल आ गया है। अश्विन के पिता ने कहा कि संन्यास के फैसले से उनके परिवार के कई लोगों को आश्चर्य हुआ, उन्होंने कहा कि वो चाहते थे कि उनका बेटा सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना जारी रखे।
रविचंद्रन ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को अपमानित किया जा रहा था, जो उनके अनुसार अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के कारणों में से एक हो सकता है। हालांकि रविचंद्रन ने अपने आरोप के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन ऐसा लगता है कि वो विदेशी टेस्ट मैचों में अश्विन को लगातार मौके नहीं मिलने की ओर इशारा कर रहे थे। अश्विन संन्यास लेने के बाद गुरुवार सुबह ही चेन्नई पहुंच गए।
अश्विन के पिता रविचंद्रन ने न्यूज18 से बोलते हुए कहा, "मुझे भी (उनके संन्यास के बारे में) आखिरी समय में पता चला। रिटायर होना उनकी इच्छा और चाहत है, मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता, लेकिन जिस तरह से उन्होंने ये फैसला लिया, उसके कई कारण हो सकते हैं। केवल अश्विन ही जानते हैं, शायद हो सकता है कि उनका अपमान किया गया हो।"