अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को OUT कर के रचा इतिहस,अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में पहला विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया, जिन्होंने 35 गेंदों में 38 रन की तूफानी पारी खेली।
इंग्लैंड के खिलाफ विकेट का शतक
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। दोनों देशों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन ने आगे सिर्फ जेम्स एंडरसन ही हैं।