Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी गेंदबाजों की रैकिंग में अश्विन दूसरे स्थान पर

दुबई, 30 नवंबर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को जारी गेंदबाजों की वैश्विक रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन पायदान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया। नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट

Advertisement
R Ashwin grabs career best second spot in Test rankings
R Ashwin grabs career best second spot in Test rankings ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 30, 2015 • 05:55 PM

दुबई, 30 नवंबर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को जारी गेंदबाजों की वैश्विक रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन पायदान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया। नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे मैच में 12 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन के लिए यह करियर का सबसे बेहतरीन स्थान है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 30, 2015 • 05:55 PM

आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में अश्विन के अलावा उनके साथी खिलाड़ी अमित मिश्रा को 31वां और रविंद्र जड़ेजा को 11वां स्थान प्राप्त हुआ है।

Trending

इस रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड को 10वां स्थान प्राप्त हुआ है।

इसी के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में मुरली विजय को 12वां जबकि कप्तान विराट कोहली को 16वां स्थान हासिल हुआ है।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जो रूप शीर्ष स्थान पर हैं और एबी डिविलियर्स दो पायदान नीचे खिसकर कर तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

दक्षिण अफ्रीका के ज्यां पॉल ड्यूमिनी भी तीन पायदान चढ़कर 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पांच खिलाड़ियों के नामों में केवल एक बदलाव आया है, जिसमें आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट चैम्पियनशिप में आस्ट्रेलिया 109 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है, तो वह 110 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केवल चार अंकों का फासला होगा और आस्ट्रेलिया तीसरे तथा पाकिस्तान चौथे स्थान पर खिसक जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement