R Ashwin grabs career best second spot in Test rankings ()
दुबई, 30 नवंबर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को जारी गेंदबाजों की वैश्विक रैंकिंग में भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन पायदान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया। नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे मैच में 12 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन के लिए यह करियर का सबसे बेहतरीन स्थान है।
आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में अश्विन के अलावा उनके साथी खिलाड़ी अमित मिश्रा को 31वां और रविंद्र जड़ेजा को 11वां स्थान प्राप्त हुआ है।
इस रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड को 10वां स्थान प्राप्त हुआ है।