आईपीएल 2021 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर एक और जीत हासिल कर ली है। इस हार के साथ ही मुंबई की टीम ने अपने लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल कर ली है। वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो ये मैच कई कारणों से काफी मज़ेदार रहा और उन्हीं में से एक कारण था रविचंद्रन अश्विन का मैच जिताऊ छक्का।
दरअसल, इस मैच के दौरान मुंबई की पारी का आखिरी ओवर रविचंद्रन अश्विन कर रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई के बल्लेबाज़ क्रुणाल पांड्या ने छक्का लगाकर पारी का अंत किया। हम सभी जानते हैं कि जब अश्विन से कोई पंगा लेता है तो वो भी बदला लेने से पीछे नहीं हटते हैं और ये हम मौजूदा आईपीएल सीज़न में कई बार देख भी चुके थे।
मगर अब बारी थी क्रुणाल पांड्या से बदला लेने की और किस्मत ने अश्विन को ये मौका देने के लिए बिल्कुल भी देर नहीं लगाई। मैच के आखिरी ओवर में दिल्ली को जीतने के लिए सिर्फ 4 रन की दरकार थी और अश्विन स्ट्राइक पर थे। रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर करने के लिए पोलार्ड की जगह क्रुणाल को चुना और इस ओवर की पहली ही गेंद पर अश्विन ने ज़ोरदार छक्का जड़कर ना सिर्फ धोनी स्टाइल में मैच खत्म किया बल्कि क्रुणाल पांड्या से छक्के का बदला भी ले लिया।