टी-20 क्रिकेट में अपने आगमन से हलचल मचाने वाले तूफानी इंडियन ओपनर अभिषेक शर्मा को वनडे में देखे जाने की दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है और इसी कड़ी में पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अभिषेक शर्मा के समर्थन में आवाज उठाई है। उन्होंने अभिषेक 2025 में भारत का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया और इस युवा ओपनर को टी-20I में टीम के टॉप ऑर्डर के खेलने के तरीके को बदलने का श्रेय दिया है।
अश्विन ने सेलेक्टर्स से अभिषेक को वनडे डेब्यू के लिए भी विचार करने का आग्रह किया। अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर बात करते हुए, अश्विन ने बताया कि कैसे अभिषेक की निडर बल्लेबाजी ने पावरप्ले में भारत के खेलने के तरीके को बदल दिया है और उन्हें भारतीय क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी का चेहरा बताया। अश्विन के अलावा और भी कई क्रिकेट पंडित उनके वनडे डेब्यू की बात कर चुके हैं।
अश्विन ने कहा, "ये सिर्फ अभिषेक शर्मा का आना नहीं है, बल्कि भारत के अगली पीढ़ी के एक्स-फैक्टर खिलाड़ी का आना है। अगर कोई एक खिलाड़ी है जो 2025 में भारत के लिए सबसे अच्छा रहा है, तो वो वही है। उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। उसने भारत की पावरप्ले बल्लेबाजी को फिर से परिभाषित किया है और वो असाधारण रहा है। मैं उसे वनडे फॉर्मेट में भी देखना चाहूंगा। मुझे लगता है कि वो शायद पुरुष टीम का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होगा।"